शत प्रतिशत मतदान के लिए किया जागरूक, दिलाई गई शपथ
पीलीभीत। आज दिनांक 12/03/024 को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के आदेशानुसार जनपदीय स्वीप कोऑर्डिनेटर शिक्षक इन्तज़ार ख़ान एस एन इंटर कॉलेज के द्वारा प्राथमिक विद्यालय शिफाखाना बूथ संख्या 307 पर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया क्योंकि विगत विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में शिफाखाना बूथ संख्या 307 पर 56.62% मतदान रहा जो कि 60% से कम रहा इस बूथ पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जनपदीय स्वीप कोऑर्डिनेटर शिक्षक इन्तज़ार ख़ान ने मतदाताओं को मतदाता जागरूकता ग्रीटिंग कार्ड बांटकर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहूचकर मतदान करें एवं अपने परिवारवालों व सगे-संबंधियों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें जिससे कि जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके जनपदीय स्वीप कोऑर्डिनेटर इन्तज़ार ख़ान ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार पीलीभीत ने ठाना है शत-प्रतिशत मतदान कराना है। मतदाताओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय शिफाखाना बूथ संख्या 307 के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जनपदीय स्वीप कोऑर्डिनेटर इन्तज़ार ख़ान ने छात्र छात्राओं को अभिभावक मतदाता जागरूकता चिट्ठी उपलब्ध कराते हुए कहा कि यह चिठ्ठी छात्र अपने माता-पिता को देकर उनसे मतदान के दिवस पर मतदान करने हेतु विनम्र अपील करेंगे इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें