
अब 28 अगस्त शुक्रवार को होगी गोमती ट्रस्ट की बैठक
पूरनपुर। गोमती ट्रस्ट की आवश्यक बैठक आज उद्गम पर होनी थी जो टल गई। अब यह बैठक 28 अगस्त को सुबह 10:00 बजे होगी। देखिए इस संबंध में जारी हुई ट्रस्ट की विज्ञप्ति-
आदि गंगा माँ गोमती के समस्त सम्मानित ट्रष्टियों को सूचित किया जाता है कि आज दिनांक 26/8/2020 को होने बाली आवश्यक बैठक अध्यक्ष महोदय की व्यस्तता के कारण नही हो पाई है अब यही बैठक श्रीमान अध्यक्ष महोदय की अनुमति से दिनांक 28/8/2020 दिन शुक्रवार को समय सुबह 10 बजे अध्यक्ष महोदय की उपस्थित मे कोरोना की सरकारी गाइडलाइन का पूरा पालन करते हुए गोमती उद्गम स्थल माधौटांडा के पवित्र प्रांगण मे आयोजित की जाएगी। जिसमे सभी सम्मानित ट्रष्टी जनों की उपस्थिति अति अनिवार्य है।
अतः आप सभी सम्मानित लोग इस आवश्यक बैठक को प्राथमिकता देकर बैठक मे उपस्थित होने का कष्ट करे।
जय माँ गोमती।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें