रिमझिम बरसात ने खोली स्वच्छता की पोल, सड़क पर बजबजाती दिखी कीचड़ संग गंदगी

पीलीभीत : 2 दिन हल्की बरसात क्या हुई स्वच्छता अभियान की पोल खुलकर सामने आ गई। गांव हो या शहर हर कहीं गंदगी सड़क पर बजबजाती नजर आई। नालियां कितनी साफ होती हैं, किस तरह चौक हैं यह सब नजारा जनता को दिख

गया। हड़ताल के चलते कर्मचारी वैसे ही नहीं पहुंच रहे हैं ऐसे में गंदगी का प्रकोप काफी अधिक बढ़ गया है। बदबू से निकलने में लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। शहर से लेकर गांव तक हालात बद से बदतर हो कर रह गए हैं लेकिन इन्हें देखने की फुर्सत शायद किसी पर भी नहीं है।

गजरौला (सर्वेश शर्मा) : कस्बा में नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है। गंदगी से बुरा हाल इसका मुख्य कारण है नालियां का टूटा होना। जिससे नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है। स्कूली बच्चे कीचड़ पानी से बच कर निकल रहे हैं लोगों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और ना ही नालियों कि कोई मरम्मत हो पाई है। गजरौला कस्बा बड़ा होने के बावजूद इसमें विकास की गति धीमी है और प्रशासन मौन साधे हुए हैं। एक तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रयास से स्वच्छ भारत मिशन को साकार में करने में लगे हैं और दूसरी तरफ मक्कार कर्मचारी अपनी जेब भरने मे लगे है।

 पंकज कालोनी में हालात बदतर

पुरनपुर नगर से सटी पंकज कॉलोनी में बरसात ने हालात काफी बिगाड़ दिए हैं। दरअसल यहां मुख्य मार्ग को पक्का बनाने का काम चल रहा था। इसी दौरान खुदी हुई सड़क पर पानी भरने से कीचड़ का साम्राज्य स्थापित हो गया है। इसके चलते कॉलोनीवासियों को आवागमन में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी के हालात का फोटो हमें भेजा है शिवम मिश्रा ने। आप भी देखिए कैसा है नजारा।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image