दूसरे दिन भी नहीं निकाला जा सका बंडा के ग्रामीण का शव, परिजनों में रोष
घुंघचाई। नहर में डूबे किसान का शव दूसरे दिन भी विभागीय उदासीनता के चलते नहीं निकाला जा सका। जिसको लेकर के परिजन काफी परेशान थे। जिन्होंने मामले की शिकायत करते हुए शव बरामद करने की गुहार लगाई है। हरदोई ब्रांच स्थित टूटे पुल से शाहजहांपुर जनपद के बंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवदिया बंकी निवासी अवतार सिंह बीते कुछ दिनों से बीमारी के चलते काफी परेशान था। जिसका इलाज परिजनों द्वारा कई जगह पर करवाया गया लेकिन अवसाद के चलते ग्रामीणों के अनुसार टूटे पुल से ग्रामीण ने अपने कपड़े निकाल कर नहर में छलांग लगा दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने कपड़े देखकर डूबे ग्रामीण की पहचान अवतार के रूप में की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के बाबत लोगों से जानकारी की और बुधवार को हुए घटनाक्रम के बाद विभागीय उदासीनता के चलते हरदोई ब्रांच नहर से शव को नहीं निकाला जा सका। परिजन घटनाक्रम के बाद से अभी तक मौके पर मौजूद है जो नहर में पानी कम कराने की बात कर रहे हैं। जिससे शव नहर से बरामद किया जा सके। चौकी प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि स्थानीय स्तर पर गोताखोर नहीं है जो भी थे उनकी मदद ली गई। विभागीय अधिकारियों को सूचना देकर के बताया गया कि यहां पर कुशल गोताखोरों की आवश्यकता है इनको लाया जाए। एसएसबी के माध्यम से पहले भी शवो को खोजा गया था। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से भेजने के लिए बात की गई है। रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें