प्रेस क्लब पीलीभीत ने ड्रमंड कालेज में रोपे पौधे, अध्यक्ष संदीप सिंह बोले हम सब निभा रहे सामाजिक जिम्मेदारी
पीलीभीत (अमिताभ अगिनहोत्री)। प्रेस क्लब ने आज अपने सामाजिक दायित्व के तहत ऐतिहासिक ड्रमंड राजकीय इंटर काॅलेज में विद्यार्थियों और अध्यापकों के साथ पौधारोपण किया। पौधारोपण में विशेष उपस्थिति जिला विद्यालय निरीक्षक संतप्रकाश की रही।
आज पूरे प्रदेश में एक साथ बाईस करोड पौधे लगाने का कार्यक्रम है। इसी के अंतर्गत आज प्रेस क्लब ने स्थानीय ड्रमंड राजकीय इंटर काॅलेज में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में पत्रकारों, अध्यापकों तथा विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से सागौन प्रजाति के पौधे रोपित किये। इससे काॅलेज परिसर में हरियाली उत्सव से माहौल बन गया।
पौधारोपण में प्रेस क्लब के संरक्षक केशव अग्रवाल, अध्यक्ष संदीप सिंह, महामंत्री अमिताभ अग्निहोत्री, कोषाध्यक्ष अर्जदेव सिंह, उपाध्यक्ष अरशद हसन खां, अजय गुप्ता, अंकित मिश्र, असित शुक्ला, विकास दीक्षित, अजयदेव वर्मा,शिवम पोरवाल, धर्मेद्र चैहान, रीतेश वाजपेयी, साकेत सक्सेना, सौरभ दीक्षित के अतिरिक्त ड्रमंड राजकीय इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य सउद अहमद अंसारी, अध्यापक डाॅ.आरपी गंगवार,सर्वेश गंगवार, सर्वेश गंगवार, जयहिंद मौर्य, धीर सिंह, हरिओम शर्मा, दिनेश शर्मा, करतार पाल, महीपाल, ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम में हर्षित, रवि, संदीप यादव, यश मौर्य, शिवम, अमित, मुनीश, स्वदेश, रामवीर, ललित, सिमरत सिंह, कुनाल, सुरेश सहित कई बच्चों ने सहयोग किया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष संदीप सिंह ने बताया कि प्रेस क्लब अपनी सकारात्मक एवं सामाजिक दायित्व के कार्यों को जारी रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि लगाये गए पौधों की क्लब के सदस्य बारी-बारी से देखभाल करेंगे। महामंत्री अमिताभ अग्निहोत्री ने आभार जताया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें