महंगाई : तीन अक्टूबर से और अधिक महंगा हो जाएगा अखबार, रविवार का मूल्य होगा 6 रुपया
पीलीभीत। अभी तक लोग प्याज महंगा होने से ही रो रहे थे और सरकार इसे कंट्रोल रेट पर बिकवाने भी लगी है परंतु नई समस्या अखबार महंगा होने की है। कागज और मुद्रण सामग्री महंगा होना बताते हुए समाचार पत्रों ने 3 अक्टूबर से अखबार के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। एक समाचार पत्र ने आज इस संबंध में एक पत्र भी अपने अभिकर्ताओं के नाम जारी किया जिसमें 3 अक्टूबर बृहस्पतिवार से अखबार का विक्रय मूल्य प्रति दिन ₹5 और रविवार को 6 रुपया वसूलने की बात कही गई है। इससे लोगों की जेब पर और अधिक भार पड़ेगा। अब देखना यह है कि इस समस्या का क्या समाधान हो पाता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें