बाहर से आये पीड़ितों को मोहनपुर गुरुद्वारे में संगत ने छकाया लंगर, दो दिन से चल रही सेवा
पूरनपुर। बाहर से आ रहे मजदूरों के सामने जहां बाहर ना मिलने की समस्या है वही पेट भरने के भी लाले पड़े हैं दिल्ली वाले स्थानों से पैदल चल कर आ रहे पीड़ितों को आज पूरनपुर खुटार रोड पर मोहनपुर जपती गुरुद्वारे में बाबा अजायब सिंह व संगत द्वारा लंगर की व्यवस्था कराई गई। काफी संख्या में लोग यहां पहुंचे थे। संगत ने सभी को भोजन कराया। बताया गया कि यह सेवा 2 दिन से चल रही है। आप भी देखिए लाइव वीडियो-
गुरबीर सिंह, हरपाल सिंह, मनजीत सिंह, कुलविंदर सिंह, कमल प्रीत सिंह, अराज सिंह, गुरबस सिंह आदि सेवा में लगे रहे। संगत के प्रयासों की काफी सराहना हो रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें