पीएम गरीब कल्याण योजना में प्रति यूनिट बांटा गया 5 किलो चावल
पूरनपुर। आज ग्राम प्रधान आशुतोष दीक्षित(राजू) जिलाध्यक्ष प्रधान संघ (पीलीभीत)
ने अपनी ग्राम पंचायत फत्तेपुर खुर्द में राशन डीलर सरकारी दुकान पर लॉक डाउन का पूर्णतः पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए प्रधानमंत्री जी के द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत सभी राशनकार्ड धारकों को जिलाधिकारी के आदेशानुसार अपनी ग्राम पंचायत फत्तेपुर खुर्द में व्यापक प्रचार प्रसार करने के साथ साथ सभी पात्र लाभार्थियों को आज 15 अप्रेल से सभी पात्र लाभार्थियों को इस योजना का जमीनी स्तर पर लाभ दिलाया जा सके ऐसा प्रयास किया जा रहा है ।इस वितरण कार्यक्रम में ग्राम प्रधान आशुतोष दीक्षित(राजू),राशन डीलर रामबाबू दीक्षित, रोजगार सेवक प्रतिनिधि डॉ केशवराम वर्मा साथ रहे। यह चावल वितरण कार्यक्रम 25 अप्रैल तक चलेगा। ग्राम पंचायत वासियों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिग का पूर्णतया पालन करते हुए सभी लाभार्थियों को 5 किलो प्रत्येक यूनिट पर मुफ्त चावल दिया जा रहा है दें जिससे सभी पात्र लाभार्थियों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का वास्तविक लाभ दिलाया जा सके आज से वितरण किया जाना सुनिश्चित किया गया और यह प्रयास किया जा रहा है की कोई भी पात्र लाभार्थी इस योजना से वंचित न रहे।
आशुतोष दीक्षित(राजू)
प्रधान /अध्यक्ष
(पीलीभीत)