डगमगा रही राहुल नगर की नाव, वीडियो वायरल होने से हड़कंप
हजारा । शारदा नदी के राहुलनगर में नौका घाट का ठेकेदार नियमानुसार नाव नहीं चला रहे हैं । इससे दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती हैं । मामले को लेकर सिद्धनगर ग्राम प्रधान ने विरोध जताते हुए अफसरों से शिकायत की है । लिंक पर क्लिक कर लाइव देखिये-
थाना क्षेत्र की शारदा नदी के राहुलनगर घाट पर नाव के जरिए इलाके के लोग तहसील और ब्लॉक पूरनपुर आवागमन करते हैं । नाव पर बैठाने के लिए के ठेकेदार ने सही इंतजाम नहीं किया है । लोग पानी में जाकर धक्का-मुक्की नाव पर चढ़ते हैं । इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है । इससे कई बार हादसा होते-होते बच गया । मामले को लेकर सिद्धनगर ग्राम प्रधान नीरज मिश्रा नेअधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है । इतना ही नहीं मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । इससे हड़कंप गया । मामले को लेकर चंदिया हजारा पुलिस चौकी इंचार्ज सीताराम ने घाट ठेकेदार को नाव पर अधिक सवारी बैठाने और सेफ्टी जाते इतना होने के बारे में नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है।
रिपोर्ट-बबलू गुप्ता