
बैंक कर्मी रहस्यमय ढंग से हुआ गायब, भाई ने पुलिस को दी तहरीर
बीसलपुर। तहसील क्षेत्र के गांव ईंटगांव स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मी के पद पर तैनात रूपराम रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। उसके भाई ने कोतवाली बीसलपुर में भाई के लापता होने की सूचना दी है।
कोतवाली बीसलपुर के गांव दुंगी पुर बडगवां निवासी नेमचंद ने भाई रूपराम के लापता हो जाने की तहरीर कोतवाली में दी है। तहरीर में कहा है कि रूपराम 10 जनवरी की शाम से लापता है। बताया जाता कि रूपराम ईंटगांव पंजाब एंड सिंध बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं और कल वो बैंक से ड्यूटी कर बीसलपुर बापस गया था उसका घर बीसलपुर नगर में भी है। उसके शाम को बैक के एक स्टाफ को घर तक छोड़ने की भी बात कही जा रही है उसके बाद वह रहस्यमय ढंग से गायब है। यह भी बताते हैं कि उसकी सोमवार को शाम आठ बजे पुत्री से भी फोन पर बात हुई थी।
रिपोर्ट-मुकेश सक्सेना
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें