
डीएम पुलकित खरे और कलीम अतहर को राज्यपाल ने दिया रेडक्रॉस अवार्ड
पीलीभीत। विश्व रेडक्रॉस दिवस पर लखनऊ में आयोजित एक समारोह में महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज पीलीभीत के जिलाधिकारी पुलकित खरे और कलीम अत हर को रेडक्रास अवार्ड से सम्मानित किया।
पीलीभीत के इतिहास में पहली बार जिले के दो लोगो को रेडक्रास अबार्ड प्रदान किया गया।
कोविड काल के दौरान रेडक्रास को सक्रिय कर राहत सामग्री का वितरण एवम प्रदेश में सर्वाधिक रक्तदान कराने के लिये जिलाधिकारी पुलकित खरे को आज महामहिम राज्यपाल महोदया द्वारा सम्मानित किया गया और साथ ही साथ पीलीभीत के रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव श्री कलीम अतहर को भी महामहिम राज्यपाल महोदया द्वारा सम्मानित किया गया।
कोविड काल में रक्तदान शिविरों का आयोजन, कोविड में सहायता के लिये विभिन्न संस्थाओं से रेडक्रास के लिए धन एकत्रित करने के साथ साथ जरूरतमन्दों को चिन्हित कर उनको हाइजीन किट,साबुनसेनेटाइजर वितरण एवं जरुरत मन्दो को भोजन पैकेट उपलब्ध कराने के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी पीलीभीत को रेडक्रास एवार्ड मिला।
महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल समारोह में इन दोनों व्यक्तित्व को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, रेडक्रास सोसायटी उत्तरप्रदेश की सचिव डॉ हिमाबिन्दु नायक सहित प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे।