♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गांव में नहीं आते सफाई कर्मी, चारों तरफ फैली गंदगी, गांव में रोष

*प्रधान के घर तक सिमटा सफाई अभियान*

पूरनपुर:मुझा खुर्द कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए जहां सरकार शहर कस्बों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रही है।वही कोरोना वायरस को लेकर सफाई कर्मी वा उच्चाधिकारी सरकार के मंसूबों को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ताजा मामला विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुझा खुर्द के गांव का है जहां पर पूरे गांव में जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हुए दिखाई दे रहे हैं जिससे गंदगी की बू आ रही है।अगर नालियों की बात की जाए तो मुझा खुर्द गांव में वर्षों से नालियां पूरी तरह से चोक पड़ी हुई दिखाई दे रही हैं और वही हल्की बरसात होने के बाद गांव का नजारा कि कुछ और हो जाता है जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। अगर किसी भी ग्रामीण व्यक्ति को गांव से बाहर जाना होता है या गांव में प्रवेश करना होता है तो वह नालियों से निकल रहे गंदे पानी से होकर गुजरने पर मजबूर रहते हैं।
जबकि ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत मुझा में सफाई कर्मी तैनात होने के बावजूद भी नालियों की साफ सफाई बरसों से नहीं की जा रही है जिससे नालिया पूरी तरह से चोक पड़ी हुई हैं और नालियों से निकल रहा गंदा पानी पूरे रास्ते पर जमा हुआ है।ग्रामीणों ने बताया की जब ग्राम प्रधान से इसकी शिकायत की गई तो ग्राम प्रधान बात को टालमटोल कर देते हैं और गांव की साफ सफाई की ओर कभी ध्यान नहीं देते हैं और ना ही देखने आते हैं ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या ग्राम प्रधान कि सह पर गांव की साफ-सफाई सफाई कर्मी करने नहीं आता है। या फिर ग्राम प्रधान ही गांव की साफ सफाई करवाना नहीं चाहते हैं।
*मुझा खुर्द प्रधानपति* ने बताया सफाई कर्मी हर रोज आ रहा है.जिन लोगो के शिकायत है उनका घर रोड से नीचा है जिस कारण नाली का पानी उनके अन्दर जा रहा है.
कल से सफाई अभियान गांव मे शुरू किया जायेगा।

रिपोर्ट-मीनू अली ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000