
माघ पूर्णिमा पर लगे मेले, हुए भंडारे
शारदा के धनाराघाट पर चल रहे महायज्ञ का पूर्णाहुति के साथ हुआ समापन
गोमती उद्गम तीर्थ व सतभैया बाबा तीर्थ स्थल पर भी लगे मेले, भंडारों का क्रम जारी
पीलीभीत। माघ पूर्णिमा के पावन पर्व पर आज जनपद भर में गोमती, देवहा और शारदा नदियों के तट पर लोगों ने स्नानदान करके भंडारों का आयोजन किया।
धर्मापुर के सतभैया बाबा देवस्थल पर मेले का आयोजन किया गया। यहां भंडारा भी हुआ जिसमें काफी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
धनारा घाट पर चल रही रामनगरिया में सुप्रसिद्ध संत लाल बाबा के शिष्य बाबा राघव दास द्वारा कराए जा रहे महायज्ञ में आज पूर्णाहुति दी गई।
यज्ञाचार्य चंद्र भूषण मिश्रा ने वेद मंत्रों के साथ यज्ञ को पूर्णाहुति दी। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। कई अन्य स्थानों पर भी मेले का आयोजन हुआ। गोमती उद्गम स्थल पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। गोमती के त्रिवेणीघाट, इकोत्तरनाथ घाट व सुनसीरनाथ सहित अन्य कई घाटों पर स्नान दान व भंडारों का क्रम जारी है। मेलों में महिलाएं, बच्चे व अन्य खरीददारी कर रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें