♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

शहर के प्रमुख तालाबों की कराई जाये साफ-सफाई एवं हो सौन्दर्यीकरण का कार्य : जिलाधिकारी।

पीलीभीत। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा आज जल संरक्षण एवं सौन्र्दीयकरण कराने के उद्देश्य से नगर के प्रमुख 05 तालाबों का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा टीवी टावर एवं गौहनिया चैराहा स्थित तालाब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीवी टावर स्थित तालाब की पैमाइश कराने के निर्देश उप जिलाधिकारी सदर को दिये गये। इसके साथ ही साथ अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को तालाब के किनारे साफ सफाई कराने और किनारे किनारे लाईटे लगाने के निर्देश दिये गये। डीएम द्वारा अधिशासी अधिकारी को यह भी निर्देश दिये गये कि तालाबों में शहर से आ रहे गन्दे पानी के साथ आने वाले कूड़े को रोकने हेतु जाल लगाया जाये। गौहनिया चैराह के तालाब का सौन्र्दीयकरण एवं साफ सफाई करने के निर्देश दिये।
इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा डिग्री काॅलेज चैराहे स्थित तालाब का निरीक्षण किया गया। वहां अत्याधिक गन्दी होने के कारण जिलाधिकारी द्वारा तत्काल अधिशासी अधिकारी को तालाब की साफ सफाई कराने के निर्देश दिये गये तथा पास में स्थिति बारात घरों द्वारा तालाब में कूड़ा डालने की शिकायत पर तत्काल बारातघर के मालिक को बुलाकर कूड़ा तालाब में न डालने की हिदायत दी गई। इसके साथ ही साथ होटल के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिये जिससे अन्य लोगों द्वारा तालाब में कूड़ा न फेंका जा सकें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी महोदय द्वारा एकता सरोवर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम द्वारा तालाब की साफ सफाई और उसकी खुदाई कराने के निर्देश दिये। तालाब के सौन्र्दीयकरण के लिए चल रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शहर के मुख्य जल निकासी नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाले में अत्याधिक गन्दगी होने के कारण तत्काल नाले की सफाई कराने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिये गये।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अतुल सिंह, उप जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेद्वी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्रीमती निशा मिश्रा, सदर तहसील विवेक मिश्रा उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000