
पांच साल बाद भी नहीं मिल पाई आवास की दूसरी क़िस्त, कर्ज लेकर डाला टीन शेड
घुंघचाई : पंचायत की सर्वे में पात्रता के आधार पर लाभार्थी को सरकारी आवास की पहली किस्त विभाग द्वारा जारी कर दी गई लेकिन उदासीनता का आलम यह है की दूसरी किस्त 5 साल बाद भी लाभार्थी को विभाग द्वारा नहीं भेजी गई जिसको पाने के लिए अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है। पीड़ित ने आवास की दूसरी किस्त दिलवाए जाने की मांग की है। शासन द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ वंचित और पात्रों समय रहते उन्हें मिल सके इसको लेकर के समय-समय पर कड़े फरमान दिए जाते रहे हैं लेकिन इन पर अमल कितना होता है इसकी बानगी ब्लॉक क्षेत्र के सिमरिया गांव की रहने वाली शाहिरा बेगम पत्नी रमजान शाह से मिलकर मालूम चला। पात्रता के आधार पर लाभार्थी को सरकारी आवास स्वीकृत किया गया जिसकी पहली किस्त 6 जून 2014 को विभाग द्वारा जारी भी कर दी गई। लाभार्थी द्वारा आवास का काम शुरू कर दिया गया लेकिन दूसरी किस्त लंबे अंतराल के बाद भी लाभार्थी को विभाग द्वारा नहीं भेजी गई। इस पर
उसने कई बार विभागीय अधिकारियों से मिलकर मामले से अवगत कराया लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया ।मजबूरी बस लाभार्थी द्वारा आधे अधूरे बने आवास को मौसम के मिजाज से बचने के लिए कर्जे पर लेकर टीन सेट डाल लिया गया। पीड़ित परिवार ने बताया विभाग द्वारा जानबूझकर उसको परेशान किया जा रहा है। दूसरी किस्त पाने को लेकर पीड़ित अधिकारियों के यहां चक्कर लगाने को बेवास है। इस मामले में ग्राम प्रधान जागेश्वर दयाल बर्मा ने बताया कि उनके कार्यकाल से पहले का मामला है जो अब मेरे संज्ञान में आया है अधिकारियों से मिलकर के लाभार्थी को दूसरी किस्त दिलवाई जाएगी।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें