
देवदूत बने डीएम, घायलों को खुद अस्पताल लाये, बच्चो को दुलारा,खुद पिलाया पानी
पूरनपुर। गुरुवार देर शाम इनोवा कार पूरनपुर खुटार रोड पर मोहनपुर जप्ती के बाद एक बस से टकरा गई। इनोवा में सवार हरियाणा के जिला सिरसा के थाना मंडी डबवाली के रहने वाले हरीश मेहता उनकी पत्नी सपना मेहता बाप बेटी घायल हो गए। लखनऊ से वापस आ रहे हैं जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने घायलों को पूरनपुर सीएचसी पहुंचाया। दुर्घटनास्थल पर देर से पहुंचे पुलिसकर्मियों की टीम की कड़ी फटकार लगाई। डीएम ने घायलों के साथ छोटे बच्चों को दुलार करते हुए खुद अपने हाथों से पानी पिलाते हुए दुलार किया। इसके अलावा रेफर की गई महिला सपना मेहता और बच्ची सही उपचार के लिए की बच्ची एसडीएम सदर को फोन पर उन्हें अच्छे अस्पताल में भर्ती कराने के भी आदेश दिए। डीएम के इस नेक कार्य की सराहना हो रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें