पूरनपुर में सात लोगों को दिया गया ‘मदन मोहन मालवीय सम्मान’
-अभा ब्राह्मण महासभा की पहल, प्रयास सराहे
पूरनपुर। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा शुक्रवार को शिव शक्ति धाम मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में पंडित मदन मोहन मालवीय व भारत रत्न पंडित अटल बिहारी
वाजपेई की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर सात लोगों को पंडित मदन मोहन मालवीय सम्मान प्रदान किया गया।
मंदिर परिसर में ब्राह्मण महासभा के तहसील अध्यक्ष पंडित अनिल शास्त्री महामंत्री हरगोविंद वाजपेई की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में पंडित राम
अवतार शर्मा, पंडित रामगिरीश मिश्रा, पंडित दुष्यंत शुक्ला, पंडित रामपाल पांडे, पंडित निरंकार पांडे, पंडित रामप्रकाश शुक्ला, पंडित रामआसरे शर्मा सहित सात लोगों को मदन मोहन मालवीय सम्मान प्रदान किया गया। प्रमाण पत्र के अलावा अंग वस्त्र भी भेंट किए गए।
इसमें ब्राह्मण महासभा के जिला संगठन मंत्री महेंद्र मिश्रा व मुकेश मिश्रा आदि का काफी सहयोग रहा। इस मौके पर पंडित मदन मोहन मालवीय व भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व व कृतित्व
को याद करते हुए उनके चित्रों पर पुष्पांजलि भी अर्पित की गई। वक्ताओं ने विचार रखे और दोनों महापुरुषों को नमन किया। काफी लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें