
सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट का इंटरव्यू : देश में सबसे ज्यादा उत्पीड़न पुरुषों का, पुरुष आयोग बनवाने को लड़ रहे कानूनी लड़ाई : डॉक्टर एपी सिंह
एक मुलाकात और बात सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट डॉक्टर एपी सिंह जी से। श्री सिंह निर्भया कांड के वकील थे। स्वामी चिन्मयानंद, हाथरस कांड, बाबा रामपाल और हनीप्रीत की कानूनी लड़ाई लड़े। 3 कृषि कानूनों पर किसान संगठनों की तरफ से SC में याचिकाएं दाखिल करके तीनों कानूनों पर तत्काल रोक लगवाई। आजकल जातिगत की बजाय आर्थिक आधार पर आरक्षण दिलाने, पुरुषों को अधिकार दिलाने, पुरुष आयोग बनाने आदि बड़े मुद्दों पर कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। वे यहां साकार विश्व हरि समागम में आये थे।
इस लिंक से सुनें समाचार दर्शन 24 के संपादक सतीश मिश्र की उनसे हुई पूरी बातचीत-
https://youtu.be/sMR-HQBe2FU
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें