सहकारिता विभाग के अफसरों ने किया धान सेंटरों का निरीक्षण
घुंघचाई। सहकारिता विभाग के अपर आयुक्त ने समितियों पर लगे धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने खुद किसानों से धान बिक्री करने के बारे में जानकारी चाहे जिस पर किसानों ने बताया कि क्रय केंद्रों पर बार दानों का अभाव है और लचर उठान व्यवस्था के कारण धान की खरीद में तेजी नहीं हो पा रही लखनऊ से आई टीम ने जब वास्तविक हकीकत को जाना तो घटनाक्रम के बाद खरीद व्यवस्था को दुरुस्त कराने का किसानों को आश्वासन दिया गया। शासन के द्वारा काश्तकारों के लिए धान का समर्थन मूल्य बेहतर घोषित
किया गया है लेकिन इसको पाना किसानों के लिए दूर की कौड़ी साबित हो रहा है क्योंकि अधिकांश क्रय केंद्रों पर कछुआ गति से धान की खरीद की जा रही है और जानबूझकर संबंधित विभाग के लोगों द्वारा बारदाना नहीं भेजा जा रहा है जिससे क्षेत्र के विभिन्न क्रय केंद्रों पर किसानों का धान लेकर के कई दिनों से उसकी रखवाली करने के लिए विवश है सोमवार को सहकारिता विभाग के अपर आयुक्त एके सिंह ने क्षेत्र के घाटमपुर पिपरिया दुलाई और घुंघचाई क्रय केंद्रों पर पहुंचकर धान की खरीद की वास्तविक हकीकत जानी जहां पर किसान कई दिनों से अपने धान की खेरिया लगाकर उन की रखवाली करते देखे गए जब उन्होंने काश्तकारों से समस्याओं के बारे में पूछा तो किसानों ने बताया कि सभी जगह क्रय केंद्रों पर बारदाना नहीं भेजा जा रहा है जिससे धान को खरीदने में समस्याएं आ रही हैं और धान उठाना होने के कारण क्रय केंद्र की जगह भरी हुई है और उस पर अन्य काश्तकारों का ध्यान नहीं पहुंच पा रहा है वही क्रय केंद्र पर धान को सुखाने के लिए और साफ करने के लिए लगाए गए पंखे पर्याप्त व्यवस्था में नहीं है इन सब समस्याओं को देखकर अपार आयुक्त ने विभाग के अधिकारियों को क्रय केंद्रों पर पंखा उपलब्ध कराने की बात कही और यह काम जल्दी करने के निर्देश दिए साथ ही जिन क्रय केंद्रों से मिल मालिकों को धान उठाना है वे सभी सजग होकर धान की उठान व्यवस्था में परिवहन को लगा कर के क्रय केंद्र की जगह को खाली कराने के लिए लगे रहे इस दौरान काश्तकारों ने कई समस्याओं को शासन स्तर से आए बड़े अधिकारी को अवगत कराया और कहा कि काश्तकारों की समस्याएं कम हो जाएंगी अगर व्यवस्थाएं सुधर जाएं और उनको ठीक किया जाए इस दौरान सहकारी समिति के यारों वीर विक्रम सिंह के अलावा अन्य कई बड़े अधिकारी निरीक्षण टीम में मौजूद रहे। रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें