राहगीरों को बांटे मास्क व हेलमेट, दिलाई सर्वदा लगाकर निकलने की शपथ
पूरनपुर। सदैव कुछ नया करने एवं जनहित की सोच लेकर कार्य करने को तत्पर पूरनपुर के गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घाटमपुर में एवं आसाम हाईवे पर, बाईपास पर भ्रमण करके 1 दर्जन से अधिक लोगों को हेलमेट वितरित किए एवं उन्हें मास्क भी दिए। साथ ही सभी को शपथ दिलाई कि यातायात के नियमों का पालन करेंगे, स्वयं भी हेलमेट लगाएंगे व दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। यात्रा करते समय चालक मोबाइल एवं नशे का प्रयोग कदापि नहीं करेंगे।
उन्होंने सभी को तिरंगा भी भेंट किया। दर्जनों अन्य राहगीरों को भी झंडा भेंट करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। देखें वीडियो-
गायत्री परिजन ने बताया कि यातायात जागरूकता उनका सर्वाधिक प्रिय विषय है इसलिए वह इसको लेकर निरंतर प्रयासरत हैं और ऐसे कार्यक्रम अनेकों बार कर चुके हैं। बीते दिनों रक्षाबंधन पर भी उन्होंने हेलमेट वितरण किए थे.. व दो बार जिला स्तर पर यातायात जागरूकता अभियान संपूर्ण जनपद में चला चुके हैं।
सन्दीप खंडेलवाल कहते हैं कि हम सब निरंतर प्रयास करेंगे तो 1 दिन सभी लोग हेलमेट एवं सीटबेल्ट का प्रयोग करते हुए आवश्य सुरक्षित हो जाएंगे।
इस अवसर पर कन्हैया खंडेलवाल, सौभाग्य, गिरीश वर्मा भी उपस्थित रहे।
श्री खंडेलवाल के इस प्रयास की लोग सराहना करते देखे गए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें