कायाकल्प मिशन में फिसड्डी 03 सचिवों को निलम्बित करने के दिये निर्देश, 19 सचिवों से होगी कूड़ादान की वसूली
पीलीभीत। जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की प्रगति सम्बन्ध में ग्राम पंचायत सचिवों के साथ समीक्षा बैठक गांधी प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुसार कायाकल्प मिशन के कार्यों में कम प्रगति करने वाले सचिव राकेश शर्मा ललौरीखेडा, श तुलाराम पूरनपुर व ओम प्रकाश बिलसण्डा को निलम्बित करने हेतु निर्देशित किया गया। इन सचिवों द्वारा अपनी ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाले विद्यालयों में कायाकल्प मिशन के अन्तर्गत मात्र 36 प्रतिशत कार्य सम्पन्न किया गया है। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये समस्त सचिवों को निर्देश दिये गये कि आगामी 07 दिनों के अन्दर अवशेष समस्त कार्यों को पूर्ण किया जाये, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी को पहली बैठक में सचेत किया गया था। कायाकल्प मिशन के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये परन्तु अभी तक सभी विद्यालय संतृप्त नही हुये हैं। उन्होंने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों व एडीओ पंचायत को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि उपरोक्त कार्यों का नियमित पर्यवेक्षण किया जाय तथा कन्ट्रोल रूम से नियमित प्रगति आख्या प्राप्त की जाये। आयोजित बैठक में समस्त सचिवों को निर्देशित किया गया कि सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाय तथा पूर्ण हुये शौचालयों के संचालन व देखरेख हेतु ग्राम की महिला स्वयं सहायता समूहों का चयन कराना सुनिश्चित किया जाये। कायाकल्प मिशन के अन्तर्गत अच्छा कार्य करने वाले
सचिव सचिन कुमार विकासखण्ड मरौरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा सभी सचिवों को इसी तरह कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान कूड़ादान में दुरूपयोग की गई धनराशि की वापसी के सम्बन्ध में 19 सचिवों को कडे़ निर्देश देते हुये तत्काल धनराशि वापस करना सुनिश्चित किया जाय अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें