
बालक का अपहरण करने का किया प्रयास, पुलिस को दी तहरीर
गजरौला। गजरौला थाना क्षेत्र के बिठौरा कला में बुधवार की रात्रि करीब 2:30 बजे विकास सक्सेना घर से बाहर ठेला पर सो रहा था। तीन अज्ञात लोग आकर बालक के मुंह में कपड़ा ठूंस कर ले जाने लगे। अचानक मुंह से कपड़ा हट गया। बालक चीक पुकार करने लगा। परिवार वाले जाग उठे। परिवार वालों ने रपटाकर तीन में से एक को पकड़ लिया। बाकी दो लोग फरार हो गए। विकास के भाई सुनील ने डायल हंड्रेड को फोन किया। डायल हंड्रेड मौके पर आकर उसे थाने ले गए। सुनील ने गजरौला थाने मे आज सुबह तहरीर दे दी गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें